Sunday, December 22, 2024
HomeTechnologyOTT का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो जानें JIO का ये प्लान, अनलिमिटेड...

OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो जानें JIO का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84GB डेटा

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास मोबाइल (Mobile) न हो. और अगर मोबाइल है तो रिचार्ज तो कराना ही पड़ेगा. वैसे तो मार्केट में बहुत सारी मोबाइल कंपनियां (Mobile Companies) हैं जो नए-नए प्लानों से ग्राहकों को लुभाती हैं. (Jio) जियो भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसे लुभावने प्लान लाई है.यदि आप डेटा और कॉलिंग के साथ कुछ ज्यादा चाहते हैं, तो जियो के पास कई खास प्लान है. कंपनी कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney Plus Hotstar का एक्सेस देती है. कुछ प्लान के साथ 1 महीने का तो कुछ प्लान के साथ 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

Jio के के पास कई रिचार्ज प्लान्स हैं. कंपनी लॉन्ग टर्म से लेकर शॉर्ट टर्म के लिए कई तरह के प्लान्स अपने ग्राहकों को ऑफर करती है. इनमें से कुछ ही वैल्यू फॉर मनी होते हैं. ‘वैल्यू फॉर मनी’ प्लान्स वे प्लान्स होते हैं जो ग्राहकों की सभी जरूरतों को कम कीमत में पूरी करते हैं.

बता दें कि अगर आप डेटा और कॉलिंग के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी चाहते हैं, तो हम एक प्लान लेकर आए हैं. इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और दूसरे टेलीकॉम बेनिफिट्स के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ग्राहकों के लिए ये प्लान सोने पर सुहागा का काम करेगा, इससे कॉलिंग के साथ सभी टेलिकॉम सुविधाएं भी आपको मिलेंगी और OTT का सब्सक्रिप्शन भी तो हुआ न ये प्लान कुछ खास.

इस प्लान में Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ आपको दूसरे जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा. तो आइए जानते हैं जियो के इस प्लान की डिटेल्स…

जियो के प्लान में क्या है खास

वैसे तो जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स हैं. लेकिन जियो का नया प्लान OTT लवर के लिए वैल्यू फॉर मनी हो सकता है.दरअसल हम बात कर रहे हैं Jio के 583 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.

यह रिचार्ज प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है. रिचार्ज की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें आपको कुल 84GB डेटा मिलेगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, 1.5GB डेटा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस मिल रहा है.

Disney+ Hotstar के एक्सेस साथ मिलेगा यह प्लान

रिचार्ज में तीन महीने के लिए Disney + Hotstar का एक्सेस मिलेगा, जिसकी कीमत 149 रुपये है. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. इन सभी सर्विसेस के अलावा आपको Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud और Jio TV का एक्सेस मिलेगा.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments